- वीर विनोद छाबड़ा
फेस बुक पर एक लड़की ने पोस्ट डाली - हाय, हाय। आज मुझे कोई कलमुंहा मच्छर मेरे गाल पर काट
गया। 
देखते ही देखते सैकड़ों लाईक आ गयीं और साथ में
बीसियों कमेंट्स भी। 
इसमें कुछ पहलवानों के कमेंट्स इस तरह थे -
- कहां है वो मच्छर? मर्द का बच्चा है तो सामने आ। साले, कुत्ते मैं तेरा खून पी जाऊंगा। 
- चिंता मत करो जानूं, मैं दवा लेकर आ रहा हूं। उस भूतनी वाले मच्छर
से तो मैं बाद में निपट लूंगा। 
- मैं अभी नगर निगम की ख़बर लेता हूं। 
- मैं प्रधानमंत्री जी को खूने जिगर से खत लिख
रहा हूं कि मच्छरों पर पाबंदी लगाने के लिए फ़ौरन एक पॉलिसी बनायें। 
- यह नीतीश कर क्या रहे हैं?
- गुंडागर्दी की हद ही हो गयी। अखिलेश कुछ नहीं
कर पा रहे हैं। अब अगली बार बहनजी को लाना ज़रूरी हो गया है? 
- मैं आज ही मच्छरों के इस पाजीपन के विरोध में
और तुम्हारी सहानभूति में जीपीओ के पास गांधी प्रतिमा मंच पर धरना दूंगा। 
- प्रतिरोध स्वरूप मैं बीए की डिग्री वापस करने
जा रहा हूं। 
- अबे जब तेरी बीवी को खटमल ने काटा था तब वापस
क्यों नहीं की थी डिग्री?
- प्रिय मैं आ रहा हूं? एरोप्लेन में हूं इस वक़्त। 
- उस हरामी मच्छर के विरद्ध केस फाइल करूंगा।
- मैं तुम्हारे बिस्तर के पास खड़ा होकर खुद पहरा
दिया करूंगा। 
- काश वो मच्छर मिल जाता तो उसका मुंह चूम लेता।
लाइक्स तो कम आयीं, लेकिन कमेंट्स बेशुमार आये। पेश हैं कुछ चुनींदा
कमेंट्स। 
- अबे चूतिये मुहं ढक कर क्यों नहीं सोता? 
- बेवकूफ़ मच्छरदानी लगा कर सोया कर। 
- कछुआ छाप जला ले रे। इतना चिल्लाने की क्या
ज़रूरत है?
- मच्छर के मुंह में दवा डाल कर सोया कर। 
- अबे टुच्चे, भिखारी कहीं के। तुझे मच्छर उठा ले जाएं, लड़की की बराबरी करता है। 
- अब जा जंतर-मंतर और कर दे वापस थर्ड डिवीज़न
पास बीए की डिग्री। 
- साले ताली बजा-बजा कर मच्छर मार। हिजड़ा कहीं
का। 
- अबे गधे रोज़ रात दाल-भात खायेगा तो यही तो होगा।
- काश तुझे मच्छर उठा ले गए होते।
- अबे, काहे फ़ेंक रहा है?
- सहिष्णु बनना सीख। 
---
11-17-2016 mob 7505663626
D-2290 Indira Nagar
Lucknow - 226016
 

 
हा हा हा
ReplyDelete