Saturday, January 16, 2016

बिदाई एक फूहड़ शो की!

बिदाई एक फूहड़ शो की!
- वीर विनोद छाबड़ा
ख़बर है कि २४ जनवरी को कॉमेडी नाईट विद कपिल का आखिरी शो होगा। करोड़ों लोग दुखी हुए हैं इस ख़बर से। लेकिन हमें यकीन है कि इतने ही खुश भी हुए होंगे।  दुखी होने के और खुश होने के अपने अपने कारण हैं। 

बहरहाल, हमें बहुत ख़ुशी हो रही है।
इन्होंने अपनी स्क्रिप्ट में पत्नी को हमेशा पैर की जूती समझा। पत्नी के होंटों की तुलना मेंढक से करना कोई कॉमेडी है क्या? बुआ की शादी की उम्र निकल गयी तो उसे किसी काबिल नहीं समझा। मोहल्ले के लौंडों से ताश-पत्ती खेलने वाली बना डाला। यह कैसा सौंदर्यबोध है भाई?
पुरुष कलाकारों को महिलाओं के वस्त्र पहना कर खुसरों जैसा अभिनय कराना, कोई कॉमेडी है क्या? अली असगर, सुनील ग्रोवर और किकू शारदा का असली चेहरा देखे तो मुद्दत हो गयी। इनसे कोई पूछे भला, जब बिना मेकअप किये आईने का सामना करते होगे तो खुद से ज़रूर पूछते होगे - तू कौन है, भाई?
अवार्ड फंक्शन्स में भी इन्हें इन्हीं खुसरे गेटअप में देखा गया। यकीनन ये सब फ्री में नहीं होता होगा। आदमी पैसे के लिए कितना नीचे तक गिर सकता है? और हमारा हास्य बोध भी तो देखिये कि हम आदमी को औरतों के कपड़े धारण किये देखते हैं तो हंसते हैं। बाबा से शायद प्रेरणा ली है। इससे लाख दर्जे बेहतर है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
ऑडियंस का भी जम कर मज़ाक उड़ाया गया। दुबले आदमी की खिल्ली उड़ाना कि कुछ खाया करो भाई और मोटे से पूछ लिया कि किस चक्की का खाते हो? लंबे की भी ऐसी तैसी की और छोटे की भी। काले को भी कहीं का न रखा। ग़रीबी को भी न छोड़ा इन नाशुक्रों ने।
कुदरत ने सबको एक जैसा तो बनाया नहीं। लेकिन ऊंचे सपने देखने और आसमान छूने की चाहत तो सबको दी है। अगर कोई दीपिका या प्रियंका से शादी करने के सपने देखता है तो किसी को ऐतराज़ नहीं होना चाहिए। एक दुबले-पतले को अनिल कपूर के सामने खड़ा कर दिया कि मांग ले सोनम कपूर का हाथ। बदले में वो बुरी तरह डांट दिया गया। क्या ज़रूरत थी ग़रीबी का मज़ाक उड़ाने की। एक ताजमहल क्या कम है। याद है न बकौल साहिर - इक शहंशा ने बनवा के हंसी ताजमहल, हम गरीबों की मोहब्बत का उड़ाया है मज़ाक।
कपिल शर्मा जी, किसी के शरीर में मांस कम है या ज्यादा, कोई गोरा है या काला, इसका मज़ाक उड़ाना उसकी इंसल्ट है, कॉमेडी नहीं।
कपिल जी, कभी लिटरेरी लोगों की संगत में बैठिये, आपका सेंस ऑफ़ ह्यूमर दुरुस्त हो जायेगा।
गुडबाय कपिलजी।
---
16-01-2016 mob 7505663626
D-2290 Indira Nagar
Lucknow - 226016

No comments:

Post a Comment