Wednesday, October 5, 2016

मिस्ट्री गर्ल साधना

- वीर विनोद छाबड़ा
साठ के दशक की सबसे पांच खूबसूरत और टैलेंटेड नायिकाओं का जब ज़िक्र होता है तो साधना का नाम ज़रूर लिया जाता है। सिनेमा से आई वो पहली फैशन आइकॉन थी। माथे पर फैले तराशे हुए बाल, 'साधना कट' के नाम से मशहूर हुए। उनकी यह स्टाईल मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस ऑड्रे हेपबर्न की याद दिलाती थी। यह उसके प्रेमी आरके नैय्यर की देन थी। 'मेरे महबूब' में साधना की फ़ैमिली कंज़र्वेटिव मुस्लिम थी। ऐसे में भला फैशन से क्या मतलब? लेकिन डायरेक्टर एचएस रवैल ने तमाम एक्सपर्ट विरोध के बावज़ूद उसकी हेयर स्टाईल को जारी रखा। साधना की बुर्के से झांकती नशीली आंखों ने कहर ढा दिया। वाह, सिर्फ़ आंखें ही काफ़ी हैं खूबसूरती का ज़रूरी इफ़ेक्ट डालने के लिए। इसी फ़िल्म में उनका चूड़ीदार पायजामा-कुरता भी घर-घर में चर्चा पा गया। महिलाएं दर्जियों को साधना की फ़िल्में देखने की सलाह देती थीं।   
साधना का जन्म ०२ सितंबर १९४१ को कराची में हुआ था। साधना उनका नाम इसलिए पड़ा क्योंकि साधना बोस उनके पिता की फ़ेवरिट सिंगर थीं। होश संभालते ही उन पर फिल्मों का भूत सवार हुआ। उनके एक्टर कज़िन हरि शिवदासनी मदद की। मुड़ मुड़ के न देख मुड़ के....नादिरा और राज कपूर पर फ़िल्माये 'श्री ४२०' के इस गाने में उनकी बतौर एक्स्ट्रा कुछ झलकियां दिखी। किस्मत देखिये कि बरसों बाद 'दूल्हा-दुल्हन' में वो राजकपूर की नायिका थीं।

कुछ समय बाद साधना को सिंधी फिल्म 'अबाना' में नायिका शीला रमानी की छोटी बहन का रोल मिला। उन्होंने शीला से ऑटोग्राफ मांगे। शीला ने आशीर्वाद दिया था - देखना, एक दिन मैं तुमसे ऑटोग्राफ लेने आऊंगी। एचएस रवैल ने साधना की आंखों में नशीलापन देखा तो राजखोसला को उन आंखों में रहस्यमई किरदार दिखा। एल्फ्रेड हिचकॉक की 'वर्टिगो' के आधार पर भूतिया 'वो कौन थी' में फैशन आइकॉन साधना अब मिस्ट्री गर्ल हो गयी। नैना बरसे रिम-झिम...जो हमने दास्तां सुनाई आप क्यों रोये... इसकी सफलता से उत्साहित होकर राज खोसला ने मेरा साया और फिर अनीता बना डाली। 'मेरा साया' का झुमका गिरा रे...आज भी बहुत मशहूर है।
साधना के ग्लैमर को असल में भुनाया बीआर चोपड़ा ने 'वक़्त' में....कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी...और फिर 'आरज़ू' में सागर ने। फूलों की रानी बहारों की मलिका... 'गीता मेरा नाम' साधना की आख़िरी फिल्म थी। इस दोहरी भूमिका वाली फिल्म को खुद साधना ने डाइरेक्ट भी किया था।
साधना को मां-बहन के अनेक साईड रोल ऑफर हुए। लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। मैं चाहती हूं कि अपने चाहने वालों के दिलों में जवान और सुंदर बनी रहूं। फिल्मों से रिटायरमेंट के बाद पब्लिक लाईफ़ से गायब ही हो गयीं। २०१४ में एक कैंसर चैरिटी शो में वो अपने रिश्तेदार रणवीर कपूर के साथ रैंप पर दिखीं। अपनी चिर-परिचित साधना-कट के साथ। रणवीर कपूर के ताऊ रंधीर कपूर के साथ उनकी भतीजी बबिता की शादी हुई थी। लेकिन बबिता के साथ उनकी कभी निभ नहीं पाई। आमने-सामने होने पर भी कभी हाय-हेल्लो नहीं हुई।

साधना अपनी पहली फिल्म 'लव इन शिमला' के डायरेक्टर आरके नैय्यर से शादी करना चाहती थी। लेकिन उनकी मां को यह रिश्ता मंज़ूर नहीं था। क्योंकि नैय्यर सिंधी नहीं थे। १९६६ में राजकपूर के हस्तक्षेप से वे विवाह वेदी तक पहुंचे। उनके विवाहोत्तर जीवन में बहुत उथल-पुथल रही। नैय्यर का कैरियर अच्छा नहीं चला। साधना को फिल्मों में वापस आना पड़ा। तभी साधना को थायराइड की भयानक समस्या हो गयी। ईलाज के लिए उन्हें बोस्टन जाना पड़ा। लौट कर साधना ने 'इंतकाम' की। ज़बरदस्त कामयाबी मिली। इसे नैय्यर ने डायरेक्ट किया था। फिर संजय के साथ 'एक फूल दो माली' और राजेश खन्ना के साथ पुरानी कॉमेडी 'पगड़ी' के रिमेक 'दिल दौलत और दुनिया' भी सफल हुई। इस बीच साधना को 'मिस कैरिज' हुआ। वो दोबारा मां नहीं बन पायी। एक लंबी बीमारी के बाद १९९६ में नैय्यर ने उनका साथ छोड़ दिया। नैय्यर की दिली इच्छा थी कि वो साधना से पहले विदा हों। 
बिमल राय ने 'परख' में और ऋषिकेश मुकर्जी ने 'असली नकली' में एक बेहतरीन एक्ट्रेस साधना के दर्शन कराये। हम दोनों, राजकुमार, गबन, इश्क पर ज़ोर नहीं, एक मुसाफिर एक हसीना, मनमौजी आदि उनकी अन्य प्रसिद्ध फ़िल्में थीं।  
साधना की चाहत थी कि दिलीप कुमार के साथ काम करें। एचएस रवैल उन्हें 'संघर्ष' के मुहूर्त तक ले आये। लेकिन सहसा वो अस्वस्थ हो गयीं। उन्होंने रवैल से कहा कि बीमारी लंबी है। दूसरी एक्ट्रेस ले लें। लेकिन रवैल ने कहा कि वो इंतज़ार करेंगे। मगर तीन दिन बाद 'स्क्रीन' में एक विज्ञापन छपा। साधना आउट हो गयी और वैजयंती माला इन। साधना को इससे दिली दुःख हुआ।  

साधना बहुत सेलेक्टिव थीं। यही वज़ह है कि करीब पंद्रह साल के कैरियर में महज़ ३४ फ़िल्में ही कीं। लेकिन उन्हें ख़ुशी यह रही कि इसमें २९ फ़िल्में हिट रहीं। उन्हें ईनाम बहुत मिले लेकिन फ़िल्मफ़ेयर नहीं मिलने का मलाल रहा। वो ०२ सितंबर १९९४१ को कराची में जन्मीं थीं। आखिरी कुछ बरस बहुत कष्टमय रहे। उनका कोई घर नहीं था। कई साल से एक अपार्टमेंट में रह रहीं थीं। मकान मालिक ने थाने में रिपोर्ट लगाई और कई मुक़दमे दर्ज कर दिए। बहुत हंगामा हुआ। २५ दिसंबर २०१५ को साधना परलोकवासी हुईं। अपनी तरह उनकी बीमारी भी एक मिस्ट्री रही। बाद में पता चला कि उन्हें कैंसर था। 
---
Published in Navodaya Times dated 05 Oct 2016 
---
D-2290 Indira Nagar 
Lucknow - 226016
mob 7505663626

No comments:

Post a Comment