Saturday, February 20, 2016

आप आये बिजली गयी।

- वीर विनोद छाबड़ा 
एक्स बिजली कर्मी हूं। हमेशा डर लगा रहता है कि ऐसा न हो कि हम बिंदास गले मिल कर हाल-पूछें और वो पलटवार कर दे - आप बिजली वालों के राज में जी रहे हैं, बस।

बिजली वालों की गलतियों और हिमाकतों को डिफेंड करते-करते हमारी बैंड बज चुकी है। किसी का बिल ठीक कराना टेढ़ी खीर है। आज तक बिल ठीक करने वालों ने अपने पिताजी की नहीं सुनी तो हम रिटायर की क्या सुनेंगे?
जब-जब बत्ती जाती है तो मेमसाब और बेटी बत्ती वालों की पुंगी बजा देती हैं। लपेटे में हम भी आ जाते हैं - इन्हीं के भाई-बंधु तो हैं। जैसे ये निठल्ले वैसे वो भी। तभी तो आये दिन पिटते हैं।
बिजली महंगी होती है तो मोहल्ले वाले हमें घूर कर देखते हैं। अरे भाई इसमें हमारा क्या कसूर? लेकिन बड़बड़ाने से हम भी बाज़ नहीं आते - साबुन की बट्टी एक रुपया महंगी हो गयी और चीनी दो रूपये, तब तो गाली नहीं देते हो?
उस दिन एक मित्र के घर गए। अभी बैठने को हुए ही थे कि बिजली चली गयी। कमेंट सुनने को मिल गया - लो आप आये और बिजली गयी।
ऐसा अक्सर होता है कि हम किसी मित्र/रिश्तेदार के घर अगर १५-२० मिनट बैठे तो एक बार बिजली ज़रूर जाती है।
जितने घर उससे ज्यादा बत्ती की समस्याएं और उनकी शिकायतें। उस दिन एक साहब बता रहे थे - महंगाई से ज्यादा मैं बत्ती वालों से परेशान हूं। 
इन सब से इतर हमारे मित्र राजन प्रसाद निकले। एक मोटी सी फाईल निकाल लाये। उस पर लिखा था - इलेक्ट्रिसिटी।
हम घबरा गए - हे भगवान! फिर बिजली का बिल।
राजनजी हमारे मन की व्यथा को पढ़ लेते हैं - अरे बाबा, ऐसा कुछ नहीं है। मैं तो बस ये बताना चाहता हूं कि हम १९६३ में लखनऊ आये। तब से अब तक के बिजली के बिल इस फाइल में संभाल कर रखे हैं।

हमारे दिल को राहत मिली। सांस भी लौट आई।
हमें याद आता है कि १९६३ में लखनऊ की बिजली सप्लाई एक प्राइवेट कंपनी के हवाले थी। जिसका मुख्यालय कलकत्ता में होता था।
उन दिनों हम स्टेशन के सामने मल्टी स्टोरी रेलवे कॉलोनी में रहते थे। हमारी बिजली की लाईन रेलवे स्टेशन से जुड़ी थी। मौजां ही मौजां थीं।

शहर में भी आमजन को शायद ही बत्ती की आवाजावी पर और बिजली कंपनी से कोई शिकायत होती थी। लेकिन उस दौर में न तो हर किसी के घर एयर कंडीशनर था और न हीटर। न टीवी और न वाशिंग मशीन। रेडियो भी चुनींदा घरों में था।
मित्र कहते हैं - बिजली वाले वक़्त से मात खा गये।
---
20-02-2016 mob 7505663626
D-2290 Indira Nagar
Lucknow - 226016

No comments:

Post a Comment